रेस्टोरेंट स्टाइल सांभर रेसिपी - Sambar Recipe In Hindi

Mr. AJ
0

 बनाएं रेस्टोरेंट जैसा सांभर अपने घर पर |  Sambar Recipe In Hindi  step-by-step guide 

रेस्टोरेंट स्टाइल सांभर रेसिपी - Sambar Recipe In Hindi



 सांभर  चेन्नई के लोगों का लोकप्रिय भोजन है इतनी सांभर एक ऐसी सब्जी है जो शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है  इसमें ज्यादातर हरी सब्जियों का इस्तेमाल होता है  जो खाने में काफी स्वादिष्ट भी है
 
सामग्री  Material  (Sambar Recipe In Hindi)
 
  • 1 कप तुवर दाल 
  • 1/2 कप इमली का पानी
  • 1 चम्मच सांभर पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • 1/2 चम्मच नमक
  • 2 हरि मिर्च बारिक कटि हुई 
  • 1/4 चम्मच गुड़ 
  • 1 बड़ा चम्मच तेल
  • 1 चम्मच राई
  • 1/4 चम्मच मेथी दाना
  • 2 लाल मिर्च सुखी हुई
  • 10-12 करी पत्ता
  • 2  प्याज, कटा हुआ
  • 2 टमाटर, कटा हुआ
  • 1 गाजर, कटा हुआ
  • 1/4 कप लोकी
  • 1/4 कप कद्दू 
  • 1 सुजना फली 
विधि:-  Method  (रेस्टोरेंट स्टाइल सांभर रेसिपी)
Community-verified icon

इमली का पानी बनाने के  हम थोड़ा गुण गुना पानी कर लेगे ओर उसमें इमली डाल देंगे उसके बाद इमली को मसल लेगे फिर इसको छान लेगे

1.दाल को पानी में अच्छी तरह से धो लें, जब तक पानी साफ ना हो जाए। दाल को एक प्रेशर कुकर में 2 कप पानी के साथ  हल्दी पाउडर थोडासा स्वाद अनुसार नमक डालें!

रेस्टोरेंट स्टाइल सांभर रेसिपी - Sambar Recipe In Hindi



2.प्रेशर कुकर को बंद करें और तेज आंच पर 3-4 सीटीयां लगाएं, या जब तक दाल मुलायम न हो जाए।

3. जब तक हमारी दाल हो रही है तब तक हम मसाले तैयार कर लेंगे!

4. अब एक कढ़ाई लेगे ओर इसमें 2 बड़े चमच तेल डालेंगे इसमे तेल गरम हो जाए तो हमें राई डालगे, राई फूटने लगे तो मेथी दाना डालगे

रेस्टोरेंट स्टाइल सांभर रेसिपी - Sambar Recipe In Hindi


5. अब इसमें 2 से 3 सुखी लाल मिर्च डालेंगे एक हरी मिर्च बारिक कटि हुई अब 10 से 12 कड़ी पत्ता ओर 1/4 चमच हिंग का डाले!

रेस्टोरेंट स्टाइल सांभर रेसिपी - Sambar Recipe In Hindi


6. हिंग को स्किप बिल्कुल ना करे हिंग से बहुत अच्छा स्वाद आता है!

7. अब इसमें कटे हुए प्याज डाले ओर प्याज को अच्छी तरह गोल्डन ब्राउन होने तक पकने दे जादा डार्क गोल्डन ब्राउन भी नहीं करना है वरना हमारा सांभर अच्छा नहीं बनेगा!

रेस्टोरेंट स्टाइल सांभर रेसिपी - Sambar Recipe In Hindi


8. अब इसमें 2 बड़ा टमाटर काट के डाल दे ओर 3 से 4 मिनट तक पका ले जिसे हमारे टमाटर अच्छे से नरम हो जाए !

रेस्टोरेंट स्टाइल सांभर रेसिपी - Sambar Recipe In Hindi


9. अब इसमे कद्दू सुजना फली गाजर लोकी ये डाल दे और भी जो सब्जी पसंद करते हैं वो सब्जी भी आप यहाँ पर डाल सकते हैं! 

रेस्टोरेंट स्टाइल सांभर रेसिपी - Sambar Recipe In Hindi


10. ओर 3 मिनट तक अच्छे से पकने दे ओर इसमे स्वाद अनुसार नमक डाले नमक आप जादा ना डालें क्यू कि हमने दाल में भी नमक डाला है इसके बाद लाल मिर्च पाउडर ओर सांभर मसाला डाले!

11. अब इसमें जो हमने इमली का पानी रखा था वो डाल दे इमली का पानी डालने के बाद उसमें 2 कप पानी डालें ओर अच्छे से सभी मसालों को मिक्स कर लें इसके बाद इसे धीमि आच पर पकने दे 5 मिनट तक और हमारी सब्जी को ढक कर पकने दे!

रेस्टोरेंट स्टाइल सांभर रेसिपी - Sambar Recipe In Hindi

12. हमारी सब्जी अच्छे से पके तो इसमें थोड़ा सा गुड़ डाले, अगर गुड़ ना हो तो आप चीनी भी डाल सकते हैं!

13. इसके बाद 1 मिनट और पकने दे फिर जो हमने दाल बनाई थी वो डाल दे सब्जी में और इसे अच्छे से मिक्स करेगा या इसमें उबाल आने का इंतजार करेगा 

रेस्टोरेंट स्टाइल सांभर रेसिपी - Sambar Recipe In Hindi


14. उबाल आने के बाद धीमी आंच करके 5 मिनट के लिए पकने दे इसके बाद हरी धनिया पत्ती बारिक कटी हुई डाल दे ओर गैस बंद करदे!

रेस्टोरेंट स्टाइल सांभर रेसिपी - Sambar Recipe In Hindi



तैयार है हमारा रेस्टोरेंट स्टाइल सांभर, अब आप इसे गरम गरम इडली या फिर डोसा या फिर प्लेन चावल के साथ भी आप परोस सकते हैं !


अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे शेयर कमेंट जरूर करें जो हमारे साथ है जुडे रहे

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)