veg sandwich recipe in hindi
वेजिटेबल सैंडविच नाम सुनकर ही पता चल जाता है कि यह हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है और खाने में उससे भी ज्यादा स्वादिष्ट अच्छी बात तो यह है यह झटपट बन जाता है
वेज सैंडविच
सामग्री veg sandwich recipe in hindi
- 4 ब्रेड स्लाइस
- 1 टेबलस्पून बटर
- 1 गाजर गोल कटि हुई
- 1 प्याज गोल कटा प्याज
- 1 शिमला मिर्च गोल कटि हुई
- 1 टेबलस्पून हरी चटनी
- 1 टेबलस्पून टमाटर केचप
- स्वादानुसार नमक और काली मिर्च
विधि (veg sandwich recipe in hindi)
1. ब्रेड स्लाइस को एक तरफ से बटर लगा लें।
2. अब दूसरी तरफ से हरी चटनी लगाइये!
3. अब गाजर, प्याज, शिमला मिर्च अच्छे से जमा दे लयर में अब नमक और काली मिर्च डालें।
3. अब दुसरी ब्रेड में टमाटर केचप लगा दे ओर वो ब्रेड स्लाइस को एक दूसरे के ऊपर रखें।
4. सैंडविच को एक तवे पर धीमी आंच पर सेंक लें।
सैंडविच को काटकर सैंडविच को हरी चटनी, टमाटर केचप, या मेयोनेज़ के साथ सर्व करें।
Tips
- आप अपनी पसंद के अनुसार अन्य सब्जियां भी डाल सकते हैं।
- सैंडविच को टोस्टर में भी सेंक सकते हैं।
Enjoy
अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर कमेंट करना ना भूले